जान लगा दो 🔥
हेलो विजेताओं, हां मैं आप सब को विजेता कह रहा हूँ क्योंकि आप अगर इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब हैं आप बदलाव की ओर अग्रसर हैं। आज आपके साथ कुछ मोटिवेशनल बातें करेंगे और आपको कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
अगर आपको सफल होना हैं तो आपको एक साथ बहुत काम नहीं बल्कि एक काम को पूरा करने के लिए बहुत से काम करने होंगे और आप जब एक लक्ष्य को दिमाग में रखकर काम करते हैं न तो आप अपना 100% उस काम को देते हैं और आपको धीरे धीरे अपने लक्ष्य के ओर बढ़ते जाते हैं।
लक्ष्य कैसे चुने?
यही एक सवाल हैं जिसका जवाब किसी के पास नहीं हैं लोगो को पता हैं कि उन्हें कुछ अलग और बड़ा करना हैं लेकिन उन्हें ठीक ठीक क्या करना हैं ये ही नहीं पता होता हैं। आज इस सवाल का जवाब मैं आपको देने की कोशिश करूंगा।
दोस्तों इंसान को अपने लक्ष्य का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। अगर आप अपने भीतर देखोगे तो आपको पता चलेगा कि आपको आखिर करना क्या हैं। आपके अंदर कोई न कोई ऐसा चीज़ आपको जरूर मिलेगा जिसे आप सच में करना चाहते हैं।
आपको पहले एक लिस्ट बनानी हैं और उसमें आपको अपने सारे महत्वपूर्ण लक्ष्य को लिखना हैं जिसे आप पाना चाहते हैं। यह लिस्ट आपको बताएगी की आप आखिर में क्या करना चाहते हैं।
आपको यह लिस्ट दिन में 2 से 3 बार देखना हैं और आप जो भी इसमें लिखे हैं उसे पढ़ना हैं इससे आपके दिमाग में उन लिखे हुए बातों से जुड़े विचार आएंगे और आपको आपका दिमाग नई नई तरिके बताने लगेगा।
जब आपको लगे कि आप लिस्ट में लिखे गए लक्ष्य को पाने का एक जोरदार आईडिया आपके पास हैं तो आप उसी लक्ष्य को लॉक कर सकते हैं उसे ही अपना लक्ष्य बना कर मेहनत को पूरी प्लानिंग के साथ शुरू कर देनी होगी।
Quoteपहले आप लक्ष्य पर काम करते हैंऔर कुछ समय बादलक्ष्य आप पर काम करने लगता हैं।
प्लान और मेहनत
दोस्तों प्लान और मेहनत दोनो ही बहुत ही महत्वपूर्ण हैं किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए। आपको एक ऐसा प्लान बनाना हैं जो आपको एक नजरिया वरदान करें जिससे आपको यह पता चल सके कि मेहनत पूरी तरह से करनी कहा पर हैं।
एक बार आप अपनी प्लानिंग के अनुसार हार्ड वर्क करने लगोगे तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता हैं।
अब कुछ लोग बनेगे की बोलना आसान हैं लेकिन प्लानिंग के अनुसार सब काम हमेशा होता हैं। तो आपको यह बात सोचना ही नही हैं कि आप प्लानिंग के अनुसार मेहनत नही कर सकते हो।
बल्कि आपको यह सोचना हैं कि अगर आपके प्लान के अनुसार मेहनत करने में कोई बाधा आती हैं तो आपको तुरंत एक प्लान B भी तैयार रखनी हैं। दोस्तों आप सफलता की राह पर अगर चल रहे हो तो ये बातें बहुत छोटी हैं। आपको एक नहीं बल्कि कई बार प्लानिंग बदलनी पड़ेगी, कई बार आपको असफलता मिलेगी लेकिन आपको मेहनत करते जाना हैं।
मेहनत और प्लान में अंतर
तो दोस्तों अगर आप प्लान और मेहनत के बारे में जानना चाहते हो तो आपको यह जान लेना चाहिए कि प्लान वो होता हैं जो आपको एक समय फ्रेम में क्या करनी हैं वो बताना हैं।
जैसे आप प्लान में अपना पूरे एक महीने में क्या करना हैं वो सेट करते हो और वही मेहनत आपको बताता हैं कि आपको उस काम को कैसे और कितना करना हैं ताकि आप अपने लक्ष्य को पा सके।
सफलता मिलेगी नहीं लेनी पड़ेगी
दोस्तो भले की आपको कुछ भी लक्ष्य क्यों न हो आपको सफलता तब ही मिलेगी जब आप इसे पाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हो। आपको यह बात दिमाग मे रखनी हैं कि आप सफलता लेने अगर एक बार निकल जाते हैं तो फिर रुकने और वापस घर जाने का कोई रास्ता ही नहीं हैं।
आपको यह बात याद रखनी हैं कि आप सफलता लेने को निकले हो न कि बाजार से आलू सब्जी। आपको इसे पाने के लिए अपना सब कुछ असीमित रूप से समर्पित करना होगा और यह सफलता को जब आप अपना जब कुछ दे देते हैं तो यह भी आपको वह देता हैं जिसके बारे में आप सोच भी नही सकते हो।
सफ़लता के लिए क्या करना होगा?
जवाब हैं ''बहुत कुछ सब एक लक्ष्य के"। जी हां आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपके सामने बहुत से कठिनाईयां आएंगी लेकिन आपको उनसे लड़ना होगा आपको अपने आप को सभी काठीन परिस्थितियों से ऊपर उठाना ही होगा और यह सब आपको स्वमं करना होगा।
सफलता की राह
दोस्तों आपने सुना होगा कि सफलता के बाद सभी दोस्त बन जाते हैं लेकिन सफलता की राह में सभी आपसे दूरी और आपकी बुराई करते रहते हैं लेकिन आपको इन लोगो की बातों को पॉजिटिव रूप में लेना हैं और अपने आप यह कहना हैं कि "मैं इन लोगो की बातें को गकत साबित कर रहा हूँ"
यहाँ एक बात आपको यह ध्यान में रखना हैं कि आप जो भी अपने मन को बोले वो भविष्य में होने वाला वाक्य न हो। चलिए विस्तार में जानते हैं।
एक दिन आएगा जब मैं..
दोस्तों अगर आप सफकता की राह में चल रहे हैं तो आपको कई समय बहुत से ऐसे छन से लड़ना होगा जिसमे आपको लोगो द्वारा अपमानित/मज़ाक उड़ाया जाएगा और आप उस समय अपने आप को और अपने दिमाग को शांत रखना ही होगा।
अगर मैं कहता हूं कि आपका मज़ाक उड़ने से आपके सफल होने की संभावनाएं 80% बढ़ जाती हैं तो शायद आप इसे नहीं मानेंगे। आपको सिर्फ अपने आप को इस तरह तैयार करनी हैं।
आपको जब भी ऐसी परिस्थिति में फसे तो आप अपने दिमाग को यह बोले कि
"सभी लोगो को मैं गलत साबित कर रहा हूँ"
न कि "सभी लोगो को मै एक दिन गकत सभी करूँगा" क्योंकि एक दिन कभी नही आता हैं।
ऊपर के दोनों वाक्यो में से एक वर्तमान काल में हैं और एक भविष्य काल की हैं। और इंसान को भविष्य काल की बातें उतनी प्रभावित नहीं करती हैं जितनी वर्तमान काम के वाक्य।
सफकता की राह
सफकता की राह बहुत ही अनिश्चितता और उतार चढ़ाव से भरपूर होती हैं। लेकिन आपको सभी से लड़ना हैं। अगर बात नहीं बन रही हो तो आपको थोड़ा रुक कर अपने आप को समय देना चाहिए और अपने प्लान को फिर से तैयार करें और बस आप कुछ न कुछ करते रहे सफलता पाने के लिए यह दिमाग में बात रखते हुए की आपको सफल होना ही हैं। चाहे कुछ भी हो जाएं।
Quote :लक्ष्य को पाना हैं तोतो अपने आप को भरपूर आजमाओआने वाली परेशानियों कोमार दो, या खुद मर जाओ।- विशाल शर्मा
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल में आपको सफलता के लिए महत्वपूर्ण कई सारे बातें बताएं और अब आपको आपकी सफलता के लिए जान लगानी हैं तो जान लगा दो, पर्वत को झुका दो🔥
आपसे ज्यादा उचित इंसान कोई नहीं और आपके अंदर सफ़ल होने का पूरा दम हैं।
हमारे इस ब्लॉग को दोस्तों के साथ शेयर करें क्योंकि हम इस ब्लॉग में ऐसे ही धमकेरदार और मोटिवेशनल से भरपूर आर्टिकल्स लाते रहते हैं।
0 Comments